
हरिद्वार, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भगवानपुर एसडीएम के नेतृत्व में दो मदरसे सील किए गए।
पिछले कई दिन से भगवानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भी भगवानपुर एसडीएम जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने दो अवैध मदरसे सील कर दिए।
भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अवेध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
