CRIME

आठ बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-13 में मुहाना तिराहे से मुहाना मण्डी तक 200 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जेडीए ने आठ बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर भी बुलडोजर चलाया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-11 में स्थित मुहाना तिराहे से मुहाना मण्डी तक दोनों तरफ 3 किमी तक 200 फीट रोड सीमा पर कबाड़ियों द्वारा अवैध रूप से लोहे लक्कड का कबाड़, पुरानी गाड़ियां, टीनशेड, टायर व अन्य सामान डालकर अवरुद्ध किए रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को सुगम बनाया गया। जोन-11 में स्थित ग्राम मदरामपुरा में खसरा नंबर 271 जेवीवीएनएल को आवंटित भूमि में से करीब 1000 वर्गमीटर पर स्थानीय कास्तकार द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से फसल उगाकर तारबंदी के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन-11 में स्थित ग्राम कपूरवाला खातीयों की ढ़ाणी के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम कपूरवाला, खातीयों की ढ़ाणी के सामने ही दूसरी करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जेडीए द्वारा जोन-10 में स्थित ग्राम गुवारडी के खसरा नंबर 344 की सरकारी भूमि पर टीनशेड़नुमा अवैध निर्माण, कच्चे-पक्के मकान, मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी कर अवरुद्ध किए रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को सुगम बनाया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top