Jharkhand

एक ही चलान का कई बार प्रयोग कर गिट्टी धुलाई कर रहे दो हाईवा जब्त

जप्त हाइवा

दुमका, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन भले ही अवैध खनन परिवहन पर नकेल कसने के लिए लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

लेकिन खनिज संपदा के अवैध परिवहन में लगे माफिया अब तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। माफियाओं के इन्हीं कारनामों की वजह से रोजाना सिर्फ दुमका जिले में लाखों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

इसका खुलासा सोमवार की देर रात उस वक्त हुआ जब गिट्टी लोड दो हाईवा ट्रक को सरैयाहाट पुलिस की गश्ती टीम ने सरैयाहाट गादीझोपा ग्रामीण सड़क पर रोक चलान को देखा। दोनों ही हाईवा में गिट्टी लोड था, और बिहार के गोपालगंज का चलान काटा गया था। पुलिस ने जब ट्रक चालक से पूछताछ की तो पता चला कि हाईवा संख्या( जेएच 04 एसी 3383) और (बीआर 51 जी 9271 )से गिट्टी सरैयाहाट के गादीझोपा से सटे बिहार की सीमा पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए लाया गया था। कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिये जान बूझकर बिहार के गोपालगंज के लिए चलान कटवाया गया था ताकि उसी चलान से तीन ट्रिप गिट्टी लाया जा सके।

थाना प्रभारी ताराचंद ने मंगलवार को

बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान दोनों हाईवा को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top