CRIME

पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के दो हिस्ट्रीशीटर आरोपित गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गौकशी के दो हिस्ट्रीशीटर आरोपिताें के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह

मुरादाबाद, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने शुक्रवार तड़के मुरादाबाद ओर अमरोहा निवासी गोकशी के दो हिस्ट्रीशीटर आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिसकर्मी पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि थाना मैनाठेर पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मैनाठेर क्षेत्र में गोकशी के दो हिस्ट्रीशीटर आरोपित मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी अकरम और अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली निवासी राहत उर्फ पिल्ला गोकशी की घटना को अंजाम देंगे। इसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर अकरम और राहत को रोकने का प्रयास किया। दोनों आरोपितों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक देहात ने आगे बताया कि दोनों के पैर में गोली लगी। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से तमंचे, कारतूस व गोकशी के हथियार बरामद हुए। एसपी देहात के अनुसार पकड़े गए अकरम और राहत पर विभिन्न थानों में गोकशी के 11 केस दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top