Punjab

तरनतारन में मुठभेड़ के बाद आतंकी लांडा के दो गुर्गे गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और तरनतारन पुलिस की टीम ने शुक्रवार की अल सुबह मुठभेड़ के बाद आतंकी लांडा हरिके के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल बरामद की हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब व तरनतारन पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी लांडा हरिके और गैंगस्टर सत्ता नौशेरा के दो प्रमुख सहयोगियों को युवराज उर्फ जग्गू और महकप्रीत उर्फ महक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जवंदा गांव, तरन तारन के पास से एक मुठभेड़ के बाद की गई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दोनों गुर्गों को गोली लगी है, जिन्हें पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें तुरंत अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी कि इनका लांडा से किस तरह से संबंध था और उन्हें हथियार किसने मुहैया कराए। पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों बदमाश पंजाब का माहौल खराब करने के लिए टारगेट किलिंग करने की फिराक में थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top