भैणी अमीरपुर में हुई हत्या मामले में वांछित थे आरोपी
हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पुलिस के साथ
हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल
में भर्ती करवाया गया है।
दोनों की पहचान भैणी अमीरपुर गांव के अमन उर्फ अजय और पेटवाड़
गांव के राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को दो बदमाशों के नेशनल
हाईवे पर बाईपास के पास पहुंचने की सूचना मिली। इस पर टीम बाइपास पर पहुंची।
पुलिस
के अनुसार यहां दो बदमाश आते दिखे। इसके बाद उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने
टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाशों
के पैरों में गोली है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। अमन पर
सात दिन पहले युवक का मर्डर करने का आरोप है। बदमाश अमन उर्फ अजय पर लगभग एक सप्ताह पहले चार जनवरी को भैणी अमीरपुर निवासी
युवक का मर्डर करने का आरोप है।
मामले के अनुसार भैणी अमीरपुर गांव में चार जनवरी की
शाम करीब 6 बजे साहिल और उसका चाचा अशोक घर के बाहर अपनी दुकान के सामने बैठे हुए थे।
उसी दौरान अमन दुकान के पास आया, उसने जेब से पिस्तौल निकाल कर साहिल व अशोक पर तान
दी। इस दौरान साहिल घर के अंदर भागा। अमन ने घर में घुसकर साहिल को गोली मार दी। जब
अशोक बीच-बचाव करने लगा तो अमन ने उस पर भी पिस्तोल तान दी थी। अशोक जान बचाने के लिए
घर से बाहर भागा। इस पर अमन भी उसके पीछे दौड़ा।
अमन ने अशोक पर दो-तीन बार फायर किए
थे। हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश के बयान पर अमन, बबलू उर्फ
बलराज, मुकेश, अजमेर व मोनू के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में ये आरोपी पुलिस
को वांछित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर