CRIME

बद्दी में सिगरेट के पीछे भीड़े दाे दोस्त, एक की हुई मौत

सोलन, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मामूली कहा सुनी के चलते बुधवार देर रात दो युवकों के झगड़े का अंत एक युवक की मौत से हुआ। दोनों युवक बद्दी में मंडल ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग की वर्कशॉप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने पहले अपना काम किया और फिर दोनों ने कंपनी में ही रात को रुकने का इरादा किया । इस दौरान दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी जिसके बाद रात को एक युवक उठकर सिगरेट लेने के लिए जाने लगा। लेकिन दूसरे ने उसे जाने से मना किया इस बात को लेकर दोनों में आपसी कहासुनी हो गई। सिगरेट लाने की धुन सवार युवक अपनी स्कूटी स्टार्ट करके सिगरेट लेने जाने लगा। इसी बीच दूसरे युवक ने उसकी स्कूटी को टांग मार कर स्कूटी से गिरा दिया। स्कूटी सवार युवक को गुस्सा आ गया और उसने वहां पड़ी लोहे की रॉड उठाकर अपने दोस्त के सिर पर मार दी जिसके बाद युवक वहीं ढेर हो गया।

इसके बाद उसे इलाज के लिए गगन अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे पी जी आई रेफर कर दिया । लेकिन जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय यश मंडल के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला था। जबकि, आरोपी की पहचान 19 वर्षीय ऋषभ के रूप में हुई है जोकि उत्तर प्रदेश के जिनोदिया बंगाल का रहने वाला है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही आरोपी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है ।

थाना प्रभारी देवराज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top