Haryana

कैथल: बैंक अधिकारी बनकर एक लाख ठगे, दाे गिरफ्तार

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

कैथल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ‌। खुद काे इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 1.07 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो लोगों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ‌पीड़ित गांव गोबिंदपुरा के पवनप्रीत ने बताया कि 25 जून को उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को इंडसइंड बैंक का अधिकारी बताया। आरोपी ने उनके क्रेडिट कार्ड पर लग रहे कथित 1200 रुपए मासिक चार्ज को हटाने का झांसा दिया।

इसके बाद वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा, जिसमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी गई। जानकारी भरते ही पीड़ित के खाते से चार बार में कुल 1.07 लाख रुपए काट लिए गए।‌ साइबर क्राइम थाना एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु के नेतृत्व में टीम ने जांच के बाद हिसार जिले के गांव गुराना के कपिल और सिसाय के राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले ही मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस वीरवार को कोर्ट से रिमांड हासिल करेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दें।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top