Haryana

गुरुग्राम में  दो विदेशी नागरिकों ने मनी ट्रांसफर करने वाले से की ठगी 

-पुलिस ने दोनों आरोपियों को कर लिया है गिरफ्तार

गुरुग्राम, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मनी ट्रांसफर के दुकान मालिक से धोखाधड़ी करके रुपये ठगने के मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के पास से नौ हजार रुपए की नगदी, विदेशी मुद्रा, एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट व एक कार बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 12 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी धनकोट में एक लिखित शिकायत देकर कहा कि उसकी गांव धर्मपुर जिला गुरुग्राम में मनी ट्रांसफर की दुकान है। बीती 9 जनवरी 2025 को एक कार में एक बुजुर्ग व्यक्ति, एक नौजवान व्यक्ति तथा एक महिला उसकी दुकान पर आए, वे विदेशी नागरिक थे। उन्होंने विदेशी मुद्रा दिखाकर उसको बातों में लगाकर धोखाधड़ी से उससे 45 हजार रुपए ठग लिए। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क में केस दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को दिल्ली से काबू किया। आरोपियों की पहचान रिजवान खांन उर्फ मोहतब जोल्फघरी व घुलाम निवासी ईरान तथा वर्तमान निवासी लाजपत नगर, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास भारत में रहने का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। आरोपी किसी मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर सम्मोहित करके रुपयों की ठगी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 9 हजार रुपए की नगदी, विदेशी मुद्रा व एक कार बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top