सोनीपत, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे-44 पर रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना
में फ्लिपकार्ट में काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई।
बताया गया कि पानीपत के महावटी गांव के निवासी प्रवीन और दीपक नामक दो युवक फ्लिपकार्ट में नौकरी करते थे और रविवार की रात ड्यूटी खत्म
कर बुलेट बाइक से सोनीपत से महावटी लौट रहे थे। रास्ते में गांव बड़ी स्थित काली
माता मंदिर के सामने उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन
ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले
की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना