
ग्वालियर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के खासगी बाजार में बुधवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक के बाद एक रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसमें दो फायर ब्रिगेड कर्मी घायल हो गए। वहीं, एक 12 साल का बच्चा भी घायल हो गया। घायलों को जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के खासगी बाजार स्थित तीन मंजिला कलां गोपाल बिल्डिंग के तलघर में चल रहे धागा बनाने के कारखाने में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। धागा बनाने के सामान से आग तेजी से फैली और दूसरी-तीसरी मंजिर के पांच फ्लैट्स को चपेट में ले लिया। जिस वक्त आग लगी, बिल्डिंग में रहने वाले लोग गहरी नींद में थे। फ्लैट्स में धुआं भरने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो नींद खुली। आग की लपटें देखकर वे नीचे की तरफ भागे। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। तब तक आग तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट्स तक पहुंच चुकी थी। दमकलकर्मी पानी की बौछार करते हुए कारखाने में घुसे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसमें फायर ब्रिगेड टीम के लोकेंद्र और पुरुषोत्तम सिंह झुलस गए। ब्लास्ट की वजह से बिल्डिंग के नीचे खड़े 12 वर्षीय आयुष के सिर पर ईंट आ लगी। तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग बुझाने के लिए वायुसेना की फायर ब्रिगेड भी बुलानी पड़ी। सुबह करीब आठ बजे लपटों पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक घंटे में पांच सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली। इसमें दो कर्मचारी घायल हो गए। सुबह करीब आठ बजे बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया जा सका।’ फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी हो सकती है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कलां गोपाल रिहायशी बिल्डिंग है। इसमें अवैध तरीके से धागा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इसमें रखे सामान की वजह से आग फैली। यदि बिल्डिंग में रहने वाले लोग समय रहते बाहर नहीं आते तो गंभीर हादसा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) तोमर
