Madhya Pradesh

दो महिला सब इंस्पेक्टर पर स्टेण्डकर्मी से मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

महिला SI पर स्टेण्डकर्मी से मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर बने स्टैंड पर दो लेडी सब इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप लगा है। इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना 21 अक्टूबर 2024 की है, सोमवार सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बरेला थाने में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर की कार के किराये को लेकर यह विवाद हुआ था, घटना के बाद दोनों ही महिला सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर चली गई है। घटना के बाद स्टेण्डकर्मी काम छोड़कर अपने गांव सतना चला गया है।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बरेला थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर शासकीय कार्य से अपनी कार खड़ी करके गई थी। 21 तारीख को जब वह वापस आई और स्टैंड में खड़ी कार ले जाने लगी तो कर्मचारी ने पैसे मांगे। इस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हम पुलिस है, हमारे पैसे नहीं लगते, इस पर कर्मचारी ने कहा कि आपके 200 रुपए हो गए है। डिजिटल पर्ची कटी है, और अगर आपने पैसे नहीं दिए तो ठेकेदार मेरी सैलरी से पैसे काट लेगा। इतना सुनते ही महिला सब इंस्पेक्टर बिना पैसे दिए जब वहां से जाने लगी तो कर्मचारी ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिस पर महिला एसआई भड़क गई और तुरंत ही जीआरपी थाने में फोन लगाया। जानकारी लगते ही जीआरपी थाने में पदस्थ महिला एसआई एक आरक्षक के साथ पहुंची और उन पर आरोप है कि उन्होंने स्टैंड कर्मचारी से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद एसआई कर्मचारी को जीआरपी थाने लेकर गई। इसके बाद कर्मचारी ने काम छोड़ दिया और अपने गांव चला गया।

इस बाबत वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि स्टैंड कर्मचारी ने दोनों महिला एसआई के साथ अभद्रता कर रहा था। इस कारण से ये स्थिति बनी थी। थाने में मारपीट का आरोप निराधार है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी जांच करवाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top