नैनीताल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर के तल्लीताल में भवाली रोड पर टूटा पहाड़ के पास दो युवक अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 100 से 200 मीटर गहरी खाई में बलियानाला की ओर गिर गये। तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर दोनों को बमुश्किल बचा लिया। दोनों को गंभीर स्थिति में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल थाना पुलिस को अपराह्न 05 बजे दो युवकों के टूटा पहाड़ से बलियानाला में गिरने की सूचना मिली। इस पर तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोहरा, उप निरीक्षक सुनील कुमार, चीता आरक्षी अमित कंबोज, होमगार्ड विवेक कुमार एवं एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन के कर्मी मौके पर पहुंचे और लगभग 02 घंटे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाकर उन्हें रस्सियों के सहारे सड़क तक लाया गया। उनकी पहचान 40 वर्षीय जगत सिंह असवाल पुत्र जीवन सिंह असवाल निवासी तल्ला कृष्णापुर एवं 33 वर्षीय सचिन सिंह कुंवर पुत्र दलीप सिंह कुंवर निवासी टनकपुर जनपद चंपावत के रूप में हुई।
बताया गया है कि जगत सिंह नगर में वाहन चालक है, जबकि सचिन उसका दोस्त है और मिलने आया था। दोनों टूटा पहाड़ के पास पैरापिट पर बैठे थे, तभी अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों बलियानाला में गिर गये। इनमें से जगत सिंह लगभग 200 मीटर गहराई में बलियानाला में बिल्कुल नीचे चला गया था और सचिन लगभग 100 मीटर में अटक गया था। दोनों को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी