दरंग (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलदै भेवरघाट पर पुलिस ने नकली सोना के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने मध्य प्रदेश के हेमराज गड़ नामक एक व्यक्ति से प्रलोभन देकर सस्ते में सोना देने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिया। हेमराज को यकीन हो गया था कि उसे झांसा दिया जा रहा है।
हेमराज चालाकी करते हुए सौदा के शेष चार लाख रुपए देकर सोना खरीदने के प्रति अपनी उत्सुकता दिखाई। तस्करों ने उसे सोना खरीदने के लिए मंगलदै बुलाया। व्यक्ति ने पुलिस को खबर दी और मंगलदै पहुंचा। मंगलदै सदर थाना पुलिस ने बड़ी चतुराई से मंगलदै भेवरघाट बस स्टैंड पर हेमराज की सहायता से दो नकली सोना के तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान हालांकिए तस्करों ने नकली सोने के दो टुकड़ों को फेंक दिया। इन टुकड़ों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान बंगाईगांव के हुसैन अली और कलाईगांव भकतपारा के शहाबुल इस्लाम के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय