Uttar Pradesh

उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा हेतु 29 से 31 अगस्त के बीच चलेंगी दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन

उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा हेतु 29 से 31 अगस्त के बीच चलेंगी दो एग्जाम स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियमित दो अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों का संचालन कर रहा है। इसमें एग्जाम स्पेशल गाड़ी संख्या 04520 (सहारनपुर-लखनऊ ) 29 व 30 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन दो फेरे लगाएगी। दूसरी ट्रेन एग्जाम स्पेशल गाड़ी संख्या 04526 (सहारनपुर-मुरादाबाद) 31 अगस्त को चलेगी और एक फेरा लगाएगी। दोनों ट्रेनों में सामान्य कोच (जनरल कोच) होंगे।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04520 (सहारनपुर–लखनऊ) सहारनपुर से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए रात्रि 2 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगीं। एग्जाम स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04526 (सहारनपुर-मुरादाबाद) सहारनपुर से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर होते हुए रात्रि 9 बजकर 45 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर सहयोग केंद्र एवं एनाउंसमेंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा निरंतर स्पेशल गाड़ियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। रेल परिसर एवं गाड़ी में यात्रा के दौरान किसी भी समस्या, शिकायत या मदद के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या रेल मदद एप द्वारा सहायता प्राप्त की जा सकती है I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top