CRIME

एटीएम में कैश डालने वाले दो कर्मचारी करोड़ों रुपये लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

बडौत कोतवाली का फाइल फोटो

बागपत, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी करीब 5 करोड़ की रकम लेकर फरार हो गए हैं। कंपनी की ऑडिट टीम की जांच में कैश गायब होने एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस को करोड़ों का फटका लगाकर दो कर्मचारी फरार हो गये हैं। कर्मचारियों ने बैंकों से कैश लिया और एटीएम में डालने के लिए निकले, लेकिन कैश एटीएम में डालने के बजाए लेकर गायब हो गए। कंपनी को जब इसकी भनक लगी तो 24 एटीएम की जांच की गई। आडिट टीम ने वीडियोग्राफी के साथ 24 एटीएम खंगाले, लेकिन कैश नहीं मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 करोड़ से अधिक का कैश गायब है। सीएमएस कंपनी मेरठ के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

बड़ौत कोतवाल मनोज कुमार चहल का कहना है कि सीएमएस कंपनी मेरठ की तहरीर पर दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें बागपत के गांव जौहड़ी थाना बिनोली गौरव तोमर और शामली के हसनपुर निवासी राकी मलिक हैं। दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

———————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top