Haryana

सोनीपत में पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो कर्मचारियों को पीटा, दो घायल

21 Snp-  सोनीपत: कुंडली में टीडीआई सिटी गेट के पास         स्थित कारगिल शहीद कृष्ण लाल फिलिंग स्टेशन पर हुई वारदात की सीसीटीवी में कैद तस्वीरें

सोनीपत, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोकने पर युवकों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए पैट्राेल पंप पर ताेड़फाेड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना में दाे कर्मचारी घायल हो गए हैं। पंप कर्मियों ने दीवार से कूदकर अपनी जान बचाई। यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। तोड़फोड़

के बाद आरोपी युवक भाग गए।

सोनीपत के कुंडली में टीडीआई सिटी गेट के पास स्थित कारगिल शहीद कृष्ण लाल

फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात को एक कार में सवार होकर तीन युवक पहुंचे। पेट्रोल

पंप पर काम करने वाले अजमेंद्र ने एक युवक को सिगरेट पीते देख उनकी कार में पेट्रोल

डालने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर तीन युवकों और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच कहासुनी

हो गई।

पैट्राेल पंप कर्मचारियों को आते देख कार सवार युवकों ने अन्य दोस्तों को बुला लिया। बाद में पेट्रोल

पंप कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट में कर्मचारी अजमेर और

तरुण घायल हो गए हैं। कुछ कर्मचारियों ने दीवार से कूदकर अपनी जान बचाई और डायल

112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी युवक

भाग गए। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुंडली थाना पुलिस

मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पैट्राेल

पंप पर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक हाथों में

डंडे लेकर पहुंचे। इसके बाद पेट्रोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो

भी सामने आया है। पुलिस ने मारपीट का सीसीटीवी वीडियो जब्त कर आरोपियों की पहचान शुरू

कर दी है। कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top