गुवाहाटी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने हेरोइन की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी, दिसपुर के नेतृत्व में दिसपुर पुलिस की एक टीम ने दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद यूनुस अली (26, बरपेटा) और जब्बार खान (31, बारपेटा) के रुप में की गई है। गरचुक थाना अंतर्गत बोरागांव से गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास ने 37.12 ग्राम वजन की हेरोइन बरामद की गयी। हेरोइन के अलावा पुलिस ने अभियान के दौरान गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से तीन साबुनदानी, एक बाइक (एएस-15एए-9968) और एक स्कूटी (एएस-01एफडी-8824) जब्त किया। पकड़े गए व्यक्तियों के साथ वस्तुओं को दिसपुर थाने लाया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी