कठुआ 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशीले पदार्थों एवं नशा तस्करों के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कठुआ पंलिस ने हटली पुलिस चैकी के अधिकार क्षेत्र में करीब 200 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ संदीप चिब की देखरेख में इंचार्ज पुलिस पोस्ट हटली पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने पीर बाबा बेड़ियां पट्टन लिंक रोड के पास एक विशेष नाका के दौरान दो युवकों को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके बाद बरामद प्रतिबंधित पदार्थ के साथ एक मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही पुलिस हिरासत में ले लिया। तस्करों की पहचान शब अली पुत्र शेर दीन और सत्तू पुत्र नम्मू दीन दोनों निवासी चक हांडा तहसील मढ़हीन जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में एफआईआर 04/2025 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस के तहत पुलिस स्टेशन कठुआ में मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया