चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ में मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमृतसर पुलिस के अनुसार पुलिस पिछले तीन दिनों से इन तस्करों का पता लगा रही थी। रात को सूचना मिली कि आरोपित तरनतारन रोड स्थित पार्क के आसपास देखे गए हैं। उसके बाद पुलिस टीमों ने प्लानिंग के साथ कार्रवाई शुरू कर दी थी।
गुरुवार की अल सुबह अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित एक पार्क में इनके छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने पार्क को घेर लिया। तस्करों ने रात में पुलिस की गाड़ियां देख फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां पुलिस की गाड़ियों पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
इस दौरान एक तस्कर की जांघ में गोली लगी जबकि दूसरे को भागते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं। तस्करी के साथ-साथ दोनों ही शार्प शूटर भी हैं। जो सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों से दो पिस्टल भी बरामद की हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा