बीजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत मुतवेंडी इलाके में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान किशन हपका व दिनेश घायल हुए हैं। दाेनाे जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है।
दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडिया इलाके में एसटीएफ, डीआरजी व छगसब के जवानों द्वारा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सर्चिंग अभियान से वापस लौटते समय मुदवेंडी कैंप से कुछ दूरी पर इन जवानों का पैर प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से एक जवान का बायें पैर में गंभीर चोंट पहुंचीं है। दूसरे जवान को भी पैर व हाथ में चोंट आई है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार काे बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में एक दुखद घटना में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फाेट में एसटीएफ के 2 जवान भारत साहू व सतेर सिंह शहीद हो गए और 4 जवान घायल हो गए थे। इसके साथ ही नक्सलियाें के आईईडी विस्फाेट में अब 6 जवान घायल हाे गये हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर