Uttar Pradesh

बुलंदशहर: फैक्टरी में गैस रिसाव से दो की मौत

बैट एक्स इंजीनियरिंग फैक्ट्री के बोर्ड की फोटो

बुलंदशहर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैट एक्स इंजीनियरिंग फैक्ट्री कंपनी में मंगलवार दोपहर को गैस रिसाव हो गई। इसकी चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई और एक की हालत गंभीर है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस रिसाव की दुर्घटना पर दुःख जताते हुए राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में असमय काल-कवलित हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, इस फैक्ट्री का अभी ओपनिंग भी नहीं हुआ था। मंगलवार को फैक्ट्री ट्रायल चल रहा था। बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव हुआ, जिसकी चपेट में आकर कुछ कर्मचारी बेहोश हो गए।

आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश से फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दो कर्मचारी गुलावठी क्षेत्र के बसाईच गांव के निवासी 21 वर्षीय सत्येंद्र, संभल के अंशुल चौहान की मौत हो गई। गिरीश का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने फैक्ट्री के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top