Uttar Pradesh

उड़ीसा में हुई बस दुर्घटना में बलरामपुर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

घटना की जानकारी देती अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव

बलरामपुर,28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उड़ीसा के बालासोर में शनिवार की सुबह एक बस दुर्घटना में बलरामपुर जनपद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं दस लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। सभी घायलों का इलाज उड़ीसा में चल रहा है। यहां इस सूचना के मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है। वहीं जिला प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने उड़ीसा की दुर्घटना मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस संख्या यूपी 51 एटी-6297(कृष्णा बस) जो डुमरियागंज सिद्धार्थनगर से तीर्थ यात्रा पर गई थी, जो उड़ीसा प्रान्त के बाबा भुनेश्वरनाथ, कोणार्क, जगन्नाथपुरी की यात्रा करके लौट रही थी, तभी रास्ते में उड़ीसा के जनपद बालासोर में बस पलटने से दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बस दुर्घटना में जनपद बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है व 10 लोग घायल हैं, सभी घायलों का इलाज जनपद बालासोर (उड़ीसा) में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर व कमला देवी पत्नी पुद्दुन यादव निवासी ग्राम बेलहंसा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर हैं।

एएसपी ने बताया कि इस हादसे में घायलों में मुला यादव पत्नी राजकुमार यादव, शान्ति यादव पत्नी ननकने यादव निवासी गण मिश्रौलिया थाना गौरा चौराहा, कपूर सिंह पुत्र मनोज सिंह, हेमलता सिंह पत्नी कपूर सिंह निवासी गण ग्राम बीरपुर पोखरा थाना गौरा चौराहा, तुषार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा, विट्टा देवी पत्नी रामप्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव पुत्र भल्लू यादव निवासी ग्राम भगवतपुर भगोसर थाना गौरा चौराहा, सजीवन यादव पुत्र संपत यादव निवासी ग्राम सहियापुर कठेर थाना गौरा चौराहा, पुद्दन यादव पुत्र रामाधीन निवासी बेलहसा थाना गौरा चौराहा, बुधई लाल गुप्ता पुत्र रामसुंदर गुप्ता निवासी अदमतारा थाना पचपेड़वा घायल हो गये, सभी घायलों का इलाज बालासोर उड़ीसा में ही चल रहा है।

उन्होंने बताया कि परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। साथ ही पुलिस हर संभव सहयोग के लिए लगी है।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top