Haryana

गुरुग्राम सड़क हादसे में दिल्ली के दो छात्रों की मौत, तीन घायल 

गुरुग्राम में हादसे का शिकार हुई कार
गुरुग्राम हादसे में घायल युवक काे अस्पताल लेकर जाती पुलिस

चंडीगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। तीनों छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में जा रहे थे। सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में एक कार 12 फुट तक उछल कर गोल चक्कर के पिलर से टकरा गई। इसके बाद एक दूसरी गाड़ी-बाइक पर गिरी।

इस दौरान हाई-वे पर जाम लग गया। मृतक छात्रों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18) और दक्ष (19) के तौर पर हुई है। अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र है। तीसरा घायल छात्र भी केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों तथा विवि प्रबंधकों को सूचित किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुग्राम की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र अक्षित, दक्ष और ध्रुव सोमवार को एक कार से पढने जा रहे थे। उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर गांव अलीपुर के पास बॉम्बे गोल चक्र पर पहुंची तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर पिलर से जा टकराई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी। गाड़ी की छत फ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से से भी टकराई है। हादसे में तीसरा छात्र दक्ष और दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top