Assam

कोकराझार में दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ

कोकराझार में जलवायु परिवर्तन और इसका जीवन एवं आजीविका पर प्रभाव पर दो दिवसीय कार्यशाला  शुरू।
कोकराझार में जलवायु परिवर्तन और इसका जीवन एवं आजीविका पर प्रभाव पर दो दिवसीय कार्यशाला  शुरू।

कोकराझार (असम), 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिला शहर के चांदमारी स्थित बोड़ोफा सांस्कृतिक परिसर में आज से “जलवायु परिवर्तन और इसका जीवन एवं आजीविका पर प्रभाव” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ हुई। यह कार्यक्रम बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) परिषदीय सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, ग्रीन बोडोलैंड मिशन के तहत आयोजित किया गया।

बोडोलैंड टेरोटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के ईएम गौतम दास ने बीटीसी के प्रधान सचिव आकाश दीप, गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के अनुसंधान सहायक निदेशक डॉ. मृणाल सैकिया, दार्जिलिंग के टीआईईई डीआई के संस्थापक उद्यान विशेषज्ञ उत्सव प्रशांत, असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रंजन दास और राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने संसाधन व्यक्तियों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top