HimachalPradesh

पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की दाे दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नाहन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास के तहत पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यवाई, शक्तियों व विकास योजनाओं जानकारी देने के उदेशीय से खंड स्तर तक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने ,बैंकिंग व्यवस्था सहित ऋण लेने, उत्पाद विक्रय इत्यादि की भी जानकारियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में आज से डी आर डी ए सिरमौर ने नाहन में शिलाई खंड के लिए 2 दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में शिलाई क्षेत्र से पंचायत प्रतिनिधि भाग हैं।

कार्यशाला प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से इन्हे जहां ग्राम सभा, सरकार की जन कल्याण योजनाओं को लागु करने इत्यादि बारे बताया जा रहा है।

वहीं महिलाओं को राष्ट्रिय आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार बारे भी बताया जा रहा है।

वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज से शिलाई विकास खण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला आरम्भ हुई जिसमे इन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ स्वरोजगार से जुड़ने, बैंकिंग प्रणाली, ऋण व बाजार बारे जानकारी दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top