जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यूनिवर्सिटी महाराजा कॉलेज, जयपुर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली, और राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ – परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान के सहयोग से दो दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट टीओटी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में एम्स, नई दिल्ली से आए विशेषज्ञ ट्रेनर्स की देखरेख में लगभग 300 छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक सहायता प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण छात्रों को दुर्घटना के समय मरीज को अस्पताल ले जाने से पहले दी जाने वाली मदद के महत्व को समझाने पर केंद्रित था।
कार्यशाला की थीम ‘स्टूडेंट इंगेजमेंट ट्रेनिंग फॉर एंपावरमेंट’ थी। पहले दिन विभिन्न कॉलेजों के 40 शिक्षकों को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) सत्र में प्रशिक्षित किया गया। इसमें रोड एक्सीडेंट, साइलेंट हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसे आपातकालीन स्थितियों पर विस्तृत चर्चा और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षित शिक्षकों ने छात्रों को यह जानकारी और प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला के समापन पर प्रोफेसर जी.पी. सिंह, प्राचार्य, यूनिवर्सिटी महाराजा कॉलेज, जयपुर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एम्स, डब्ल्यूएचओ, और स्टेट लेवल स्किल डेवलपमेंट मिशन, राजस्थान के निदेशक डॉ. एल.एन. पांडे का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सी.पी. सिंह ने एम्स और डब्ल्यूएचओ की टीम की सराहना की।
इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. आर.के. गुनसारिया, डॉ. राजेंद्र सिंह यादव, डॉ. अजीत कुमार, और कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)