गुवाहाटी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत कामरूप (मेट्रो) जिले के जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा बुजुर्ग देखभाल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी कन्वेंशन हॉल और ट्रेनिंग सेंटर, दिसपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक भास्कर ज्योति महंत ने मुख्य अतिथि के रूप में और जिला विकास आयुक्त (डीडीसी), कामरूप (मेट्रो), परिजात भुइयां ने विशेष अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई। जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी संतोष कुटुम ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया और इसके बाद निदेशक भास्कर ज्योति महंत ने उद्घाटन भाषण दिया।
अपने मुख्य संबोधन में निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अटल वयो अभ्युदय योजना और अन्य सरकारी योजनाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया, जो बुजुर्ग आबादी के लिए उपलब्ध हैं। परिजात भुइयां ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, आहार विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, और सॉफ्ट स्किल्स जैसे क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बुजुर्ग देखभाल से संबंधित विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए। कार्यक्रम में आईसीडीएस सुपरवाइजरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा अधिकारियों, वन स्टॉप सेंटर, और वृद्धाश्रम/मानसिक रूप से कमजोर देखभाल गृहों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों की देखभाल में शामिल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें जागरूक और सक्षम बनाना था, ताकि बुजुर्गों के लिए बेहतर सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश