अलवर , 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव सोमवार को चिकानी स्थित लक्ष्मी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में शुरु हुआ। एडीएम शहर बीना महावर, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी एवं समग्र शिक्षा जयपुर से अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रौनक बैराकी ने उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि सोनू कुमारी द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास में कला क्षेत्र की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन प्रस्तुत करें तथा इस तरह के आयोजनों के लिए शिक्षा विभाग की सराहना की ।
अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ. रौनक बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के 33 जिलों में से 32 जिलों के लगभग 400 बालक बालिकाएं 6 विधाओं नृत्य, गायन, वादन, थिएटर ,कहानी एवं दृश्य कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को राष्ट्रीय कला उत्सव में जाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भजेड़ा की बालिकाओं द्वारा सैनिक वेशभूषा में प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में वीर बाला परेड मुख्य आकर्षण रही। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों एवं संभागियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने जिले में सहशैक्षणिक गतिविधियों आदि के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर एडीपीसी समसा मनोज कुमार शर्मा, एपीसी विजय शर्मा, अश्वनी शर्मा, मनोज चाचान, जितेंद्र गोयल, भाविक जोशी एवं राजेश भारद्वाज सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार