RAJASTHAN

जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय संगीत उत्सव  ध्रुवपद-धरोहर 10 फरवरी से

जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय संगीत उत्सव  ध्रुवपद-धरोहर 10 फरवरी से

जयपुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र की ओर से इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट के संयोजन में 10 से 11 फरवरी को ‘ध्रुवपद-धरोहर’ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ध्रुवपद आचार्य पद्मश्री अलंकृत पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग को समर्पित है।

समारोह की शुरुआत सोमवार शाम 5 बजे पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री ‘सफ़रनामा’ से होगी, इस दौरान राजेंद्र कटारिया एवं डॉ. प्रदीप टांक संवाद करेंगे और साहित्यकार ललित शर्मा अकिंचन इसका संचालन करेंगे। शाम 6 बजे से रंगायन सभागार में डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद मुंबई के दरभंगा घराने के पं. सुखदेव चतुर्वेदी की प्रस्तुति होगी जिन्हें ट्रस्ट द्वारा पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन मंगलवार को राजस्थान की ध्रुवपद परंपरा पर संवाद होगा, इसमें विशेषज्ञ (प्रो.) डॉ. मधु भट्ट तैलंग और डॉ. श्याम सुंदर शर्मा विचार रखेंगे जबकि राजेश आचार्य मॉडरेटर रहेंगे। इस दिन दिल्ली के डॉ. प्रभाकर नारायण पाठक ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का समापन पं. संतोष नाहर के ध्रुवपद अंग के बेला वादन से होगा।

इस आयोजन में पखावज पर पं. राधे श्याम शर्मा, पं. प्रवीण आर्य, डॉ. अंकित पारिख, तबले पर पं. राज कुमार नाहर, तथा सारंगी पर पं. भारत भूषण गोस्वामी एवं उस्ताद अमीरुद्दीन खान संगत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top