पूर्वी चंपारण,21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद द्वारा दो-दिवसीय साहित्यिक महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। आयोजन के प्रथम दिन पहले चरण में वाद- विवाद प्रतियोगिता तथा दूसरे चरण में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय भारतीय पौराणिक कथाएं सांस्कृतिक ज्ञान का खजाना या वैज्ञानिक सोच के लिए एक बाधा था। कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे।जबकि निर्देशन प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने किया।उन्होने स्वागत वक्तव्य देते कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को एक नई दिशा देने में मदद करेगी।इससे विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभाएं में निखार आयेगी और उनका मानसिक विकास भी होगा।वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक भौतिकी विभाग की सहायक आचार्या डॉ. स्वेता सिंह और जूलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. श्याम बाबू प्रसाद और समन्वयक समाज शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. श्वेता और हिंदी विभाग की सहायक आचार्या डॉ. गरिमा तिवारी एवं डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा थे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में विधार्थियो ने भारतीय पौराणिक कथाएं सांस्कृतिक ज्ञान का खजाना या वैज्ञानिक सोच के लिए एक बाधा विषय पर पक्ष व विपक्ष में अपनी बातें रखी। प्रतियोगिता के विजेता हिंदी विभाग के कुलदीप थे। कुलदीप ने बहुत सारगर्भित तथ्यों की प्रस्तुति की। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में आशु भाषण (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा एवं मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र थे। निर्णायक की भूमिका में संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. बबलू पाल एवं गांधी एवं शांति अध्ययन के सहायक आचार्य डॉ. अभय विक्रम सिंह थे।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।स्वागत उद्बोधन में डॉ. श्याम कुमार झा ने कहा कि आशु प्रतियोगिता लिए आवश्यक है कि प्रतिभागी में सामान्य विषयों की आवश्यक समझ हो। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में भाषण कला के साथ महत्वपूर्ण विषयों को जानने, समझने और पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
आशु भाषण प्रतियोगिता के प्रथम स्थान के विजेता अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थी मृत्युंजय आजाद रहे। वहीं दूसरे स्थान पर मीडिया अध्ययन विभाग के सौरभ सिंह व तीसरे स्थान पर मीडिया विभाग की अपूर्वा त्रिवेदी रही।धन्यवाद ज्ञापन डॉ परमात्मा कुमार मिश्रा ने किया। प्रथम स्थान पर विजयी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2025 को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र और द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार