Jharkhand

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के

उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

का आयोजन शनिवार को किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 था। मानव क्षमताओं को बढा़ने के लिए समग्र और बहुविषयक शिक्षा

को एकीकृत करने के उदेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत

जेवियर्स कालेज के प्रिंसिपलप्रो नाबोर लकड़ा, मुख्य वक्ता डा. रवि मेढ़ाने भी अपने –अपने विचार

रखें। इसके बाद इस विषय पर

प्रश्न उत्तर कार्यक्रम चला। इस

सेमिनार में अतिथियों के अलावा प्राचार्या डा.शिला,सिस्टर वंदना, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, तथा छात्राएं उपस्थित थीं। मंच संचालन डा. पूनम मिश्रा, डा. सि. निर्मला

सामुएल और सिस्टर विनसेन्सिया ने किया। अन्य

बी एड महाविद्यालयों से व्याख्याताओं ने भी इस विषय पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। समापन सत्र में दो दिनों के विचारों का निचोड़ डा. सिस्टर प्रभा तथा डा. सिस्टर क्लारा ने दिया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए और अंत में

राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top