Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में आयोजित होगी दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस, प्रस्तुत होंगे देश विदेश के शोध

सीएसजेएमयू में होगी राष्ट्रीय स्तर की यंग भारत ओलंपियाड प्रतियोगिता

कानपुर 23 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स , असटाना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कज़ाकिस्तान के संयुक्त तत्वाधान में एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस इंटर प्रेनेरशिप एन्ड इनोवेटिंग इन्नोवेशन : नविगेटिंग ग्लोबल चैलेंजस का आयोजन 24 -25 मार्च को किया जा रहा हैं। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा की जाएगी। यह जानकारी रविवार को आयोजन सचिव डॉ विवेक सिंह सचान ने दी।

डॉ विवेक ने बताया कि 24 मार्च को उद्घाटन सत्र के साथ ही दो तकनीकी सत्र भी होंगे। जिसमें लगभग 60 शोध छात्र एवं शिक्षक अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। अगले दिन 25 मार्च को चार तकनीकी सत्र में लगभग 80 शोध छात्र एवं शिक्षक ऑनलाइन अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे 25 मार्च को अंतिम सत्र में वेलिडेक्ट्री सेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता आईआईटी कानपुर के डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट साइंसेस के प्रोफेसर बी वी फनी द्वारा की जाएगी।

स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांड्या ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में अमेरिका ,स्पेन, श्रीलंका मलेशिया, क्रोएशिया सहित भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं शोध छात्रों द्वारा 140 से अधिक पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त इंटरनेशनल कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता आईआईएम रोहतक के मार्केटिंग एवं स्ट्रेटजी विभाग के प्रोफेसर शिवेंद्र कुमार पांडे होंगे, प्रोफेसर शिवेंद्र कुमार पांडे स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट , छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व छात्र भी रहे है। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी आफ केलिफोर्निया, रिवरसाइड के प्रोफेसर राज सिंह ऑनलाइन माध्यम से अपना व्याख्यान देंगे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top