Uttar Pradesh

मुक्त विवि में ‘‘महाकुम्भ’’ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 25 से

मुक्त विवि

प्रयागराज, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, में 25-26 मार्च को ‘महाकुम्भ : सनातन मूल्य के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. जी. के. द्विवेदी ने देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा 25 मार्च को सरस्वती परिसर में पूर्वाह्न 10ः45 बजे अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय तथा इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज के निदेशक राजेश प्रसाद होंगे। बीज वक्तव्य प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी, पूर्व कुलपति बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ देंगे तथा अध्यक्षता उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, सम्मेलन में अब तक कुल 780 पंजीकरण हुए हैं। दो दिन चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 5 ऑफलाइन और 5 ऑनलाइन कुल 10 तकनीकी सत्रों का संचालन होगा। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. कृष्ण बिहारी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उप्र तथा पूर्व कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर होंगे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top