RAJASTHAN

बीकानेर में नवाचार और साहसी विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 19 से 

अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स 19 से, देश-विदेश के विचारक, उद्योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद आएंगे

बीकानेर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) – बेसिक पी.जी. महाविद्यालय और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 19-20 दिसंबर, 2024 को नवाचार और साहसी: सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी परिप्रेक्ष्य विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्थानीय लक्ष्मी हैरिटेज, एनएच-15, जैसलमेर रोड, बीकानेर में किया जाएगा।

कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विचारक, उद्योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद, और नीति-निर्माता एक मंच पर एकत्रित होंगे। इस अवसर पर नवाचार और उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जो सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी बदलावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण हैं।

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां वे विशेषज्ञों के अनुभवों और विचारों से लाभान्वित हो सकेंगे।

कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे और विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top