West Bengal

दो दिवसीय हुजूर साहब मेला शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दो दिवसीय हुजूर साहब मेला शुरू

जलपाईगुड़ी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । दो दिवसीय हुजूर साहब मेला जिले के हल्दीबाड़ी में शुरू हो गया है। भेदभाव के बिना इस मेले में बड़ी संख्या में मुस्लिम के साथ ही हिंदू भी शामिल हो रहे हैं।

हालांकि बांग्लादेश में तनाव के कारण इस साल विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हुजूर साहब मेले को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही निगरानी बढ़ाई गई है।

आपको बता दे कि हुजूर साहब मेला हर साल फाल्गुन माह की चार और पांच तारीख को आयोजित होता है। इस मेले में जाति और धर्म से परे लाखों लोग आते हैं। अगरबत्ती और मोमबत्तियां जलाकर हुजूर साहब से मन्नत मांगते है। इस साल भी मेला मंगलवार रात से शुरू हो चुका है। मेले में अलग-अलग हिस्सों से काफी लोग जुट रहे हैं। प्रशासन ने मेले को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मेले के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top