Uttrakhand

दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण लेती महिलाएं।

रुद्रप्रयाग, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग के ग्राम खांकरा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आरंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड से समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति, इम्पावरिंग वूमेन के तहत आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर ग्राम प्रधान खाकरा कैलाश, एनआरएलएम अगस्त्यमुनि के बीएमएम आशुतोष नेगी का स्वागत परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह और हिम्मत सिंह रौतेला ने किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं भी अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांव खांकरा के लिए यह गौरव की बात है कि ईडीआईआई और आरवीएनएल मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के उद्देश्य, रेल परियोजना और उद्यमिता अवधारणा के महत्व की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top