धर्मशाला, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र मोहली के अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा 23 व 24 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. कुलदीप अत्री ने बताया कि यह सम्मेलन ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर केंद्रित है और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत की आजादी के 100 वर्षों के उपलक्ष्य में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं तकनीकी विकास की दिशा में ठोस सुझाव और विचार प्रस्तुत करना है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन देश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और विद्यार्थियों को एक संयुक्त मंच प्रदान करेगा, जहाँ वे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपने शोध और दृष्टिकोण साझा कर सकें। सम्मेलन को लेकर देशभर के शिक्षण संस्थानों में उत्साह देखा गया है और अब तक विभिन्न राज्यों के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से 200 से अधिक शोध-पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जो इस विषय की प्रासंगिकता और व्यापकता को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि संपूर्ण भारत के शैक्षणिक जगत के लिए एक प्रेरणास्पद अवसर होगा, जहाँ विचारों के आदान-प्रदान के माध्यम से विकास की संभावनाओं को नई दिशा दी जाएगी। आयोजक समिति ने सभी शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से इस सम्मेलन में भाग लेकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
