Bihar

महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी हुआ शुरू

पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि

पूर्वी चंपारण,24 मार्च (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को अध्ययन और शोध की संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित करते कहा कि पुस्तकें हमारे ज्ञान के द्वार खोलती हैं,और शोध की दिशा को सही मार्ग प्रदान करती हैं। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं ज्ञान-विज्ञान के आदान-प्रदान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उल्लेखनीय है,कि विश्वविधालय द्धारा पुस्तक प्रदर्शनी का यह तीसरा आयोजन है।जिसमे बड़ी संख्या छात्र, शोधार्थी और शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों का अवलोकन कर रहे है। प्रदर्शनी का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के संकाय अध्यक्ष एवं पुस्तकालय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणजीत चौधरी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रो. प्रसून दत्त, प्रो. बिमलेश कुमार सिंह, प्रो. प्रणवीर सिंह, डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. सुनील गोधके, डॉ. सुजित चौधरी सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top