Bihar

संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की दो दिवसीय जयंती समारोह संपन्न

जयंती समारोह

सहरसा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले के कहरा प्रखंड स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद धाम बलहाडीह में शनिवार को बाबा गणिनाथ की दो दिवसीय जयंती समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। जयंती समारोह के अंतिम दिन सुनरी पूजा,14 देवान पूजा,श्रृंगार पूजा एवं हवन यज्ञ किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

बाबा गणिनाथ का 92 वीं जयंती समारोह अंतिम दिन मंदिर के पुजारी वृजमोहन साह के सानिध्य में यजमान रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह सहित सैकड़ो लोगों ने विशेष पूजा अर्चना में शामिल होकर हवन किया। इससे पूर्व सुगंधित फूलों से बाबा का श्रृंगार के साथ सुनरी पूजा, देवान पूजा एवं महाआरती किया गया। मौके पर महिलाएं ने बाबा के मंगल गीत गए। शुक्रवार की रात बाबा का लोक कथा आधारित कथा एवं झांकी, भजन, कीर्तन एवं बाबा का जागरण में रात भर श्रद्धालु झूमते रहे।

राज्य स्तरीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर दर्शकों को रात भर बांधे रखा। शनिवार को विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने रंग उत्सव अबीर गुलाल एक दूसरे को लगा कर हर्ष व्यक्त किया गया। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि बाबा गणिनाथ की महिमा अपरंपार है। इनकी बदौलत ही लोगों को उन्नति मिलती है। आज बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के नाम पर शुद्ध सात्विक मन से अपनो के बीच जुड़ने का एक सशक्त माध्यम गणिनाथ धाम बलहाडीह बन गया है। लोगों में आपार श्रद्धा एवं समर्पण का प्रतिफल है आज बाबा का घाम जनसैलाब का रूप लेते जा रहा हैं।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top