कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
कोलकाता स्थित मैथिली भाषियों की सामाजिक संस्था मिथिला सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार से शुरू होने जा रहा है। महानगर के बागुईआटी इलाके के जर्दा बागान स्थित बंधु महल क्लब प्रांगण में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव के पहले दिन हनुमान चालीसा पाठ एवं अखंड अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन होगा।
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमाकांत झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव के दूसरे दिन रविवार को मैथिली के कालजयी रचनाकार महाकवि विद्यापति की स्मृति में मिथिला विभूति पर्व समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमे कई जानेमान लोग अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इनमें सांसद सौगत राय, विधायक आदिति मुंशी, समाजसेवी भोगेंद्र झा, साहित्यकार डॉक्टर अनमोल झा, विजयकांत झा, पार्षद पियाली सरकार, देवराज चक्रवर्ती सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।
इस अवसर पर साहित्यकार मिथिलेश कुमार झा को बाबू साहेब चौधरी सम्मान, सीए शिवचरण शुक्ला को मिथिला संकीर्तन मंडली सम्मान, डाक्टर रामसेवक ठाकुर को जानकी संतति सम्मान तथा पियाली सरकार को मिथिबंग गौरव सम्मान प्रदान किए जाएंगे। दो दिवसीय आयोजन के समापन सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मिथिला के सुप्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय, रचना झा और हेमकांत झा ‘प्यासा’ जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मैथिली के जाने-माने उद्घोषक रामसेवक ठाकुर करेंगे।
————–
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप