अदालत ने दोनों पर 10-10 हजार जुर्माना भी लगाया
हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेशन जज दिनेश कुमार मित्तल ने पटेल नगर निवासी अमित की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने गुरुवार को सुनाए अपने फैसले में दोषी शास्त्री नगर निवासी विकास और पटेल नगर निवासी सन्नी पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
अदालत में चले मामले के अनुसार सिविल लाइन पुलिस ने पटेल नगर के रहने वाले अंकुश की शिकायत पर 6 जून 2021 को उक्त आरोपियों परहत्या का केस दर्ज किया था। शिकायत में अंकुश ने बताया था कि वह कपड़े बेचने का काम करता है। बड़ा भाई अमित कैमरी मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे चाय की रेहड़ी लगाता था। वारदात से 5-6 दिन पहले विजय ने भाई से रुपए मांगे थे। भाई ने रुपए देने से इनकार कर दिया था लेकिन बार-बार रुपए मांगे जा रहे थे। घटना के दिन 6 जून की रात करीब 8 बजे भाई अमित पटेल नगर में एक दुकान के सामने खड़ा था। थोड़ी दूरी पर चाचा ज्ञानचंद धर्मशाला के पास खड़ा था। इसी दौरान शास्त्री नगर निवासी विकास और पटेल नगर वासी सन्नी आए। दोनों के हाथों में चाकू और डंडे थे। यह देखकर भाई दौड़ा। दोनों भाई के पीछे दौड़े और उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिस कारण भाई सड़क पर गिर गया और उस पर हमलावरों ने डंडे, कुर्सी और चाकू से हमला कर दिया। बाद में मौके से फरार हो गए। भाई को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लेकर आए। उसे मेडिकल कॉलेज अग्रोहा लेकर जा रहे थे,कि रास्ते में भाई की मौत हो गई थी। इसी मामले में अदालत ने विकास और सन्नी को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर