Delhi

लूट की साजिश नाकाम, बाबा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित दिल्ली और हरियाणा में संगठित अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गौरव (20) और दीपांशु (21) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैें। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 10 कारतूस, तीन देशी कट्टे, पांच जिंदा कारतूस, 20,000 लूट की रकम, अपराध में इस्तेमाल कार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे, वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि महिपालपुर स्थित एक करेंसी एक्सचेंज में तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर 1.5 लाख नकद और 6 लाख की विदेशी मुद्रा लूट ली। अपराधियों ने मौके पर फायरिंग भी की और फरार हो गए।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की गईं।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अपराधियों का सुराग मिला। पुलिस को पता चला कि लूट के लिए इस्तेमाल कार को जूम कार ऐप के जरिए किराये पर लिया गया था। तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपितों की लोकेशन का पता लगाया गया और लगातार कई जगहों पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय आरोपितों ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी से उन्हें धर दबोचा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top