लखनऊ, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को दो अवैध तमंचा,कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने सोमवार को बताया कि मोहनलालगंज पुलिस पूरनपुर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि, सीतापुर निवासी रामचंद्र उर्फ छोटू व कमलेश किसी घटना को कारित करने के लिए किसान पथ से पूरनपुर की ओर जा रहे हैं। इन लोगों ने पूर्व में भी ग्राम भैदुआ में चोरी का प्रयास किया था। सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस टीम कस्तूरबा के पास पहुंची, तभी एक मोटर साइकिल आती दिखी और पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। इस पर बदमाश बाइक रोकने की बजाए दाहिनी तरफ भागने लगे। पीछा करने पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम फायर कर दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया, जिससे दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेन्टर भेजा गया।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त कमलेश के विरूद्ध 24 से अधिक मुकदमें और रामचंद्र उर्फ छोटू के विरूद्ध 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों के खिखाफ गैंगस्टर के भी मुकदमा दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण
