नई दिल्ली, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । हर्ष विहार थाना पुलिस ने पांच दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नंद नगरी निवासी प्रवीण उर्फ नागिन व नवीन उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपित नंद नगरी थाने के घोषित अपराधी हैं। प्रवीण पर लूट व आर्म्स एक्ट समेत कुल 34 मामले और नवीन पर कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से सोने की एक चेन व वारदात में इस्तेमाल एक बाइक बरामद हुई है।
पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर अन्य मामलों की भी छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गत दो मार्च को हर्ष विहार थाने में मंडोली एक्सटेंशन निवासी 30 वर्षीय संगीता ने सोने की चेन झपटने की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने तब अंजाम दिया जब वह बैंक कॉलोनी स्टैंड की ओर पैदल जा रही थीं। इसी बीच बदमाशों ने उनके गले चेन झपट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व सर्विलांस की टीम की मदद से आरोपितों की पहचान की और दोनों को सबोली इलाके से झपटे गए सोने की चेन व वारदात में इस्तेमाल बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ व जांच के दौरान आरोपितों पर कुल पांच दर्जन मामले दर्ज मिले। इसके अलावा बरामद बाइक भी चोरी की निकली।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
