हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना सिडकुल पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड एवं बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। आरोपित एटीएम इस्तेमाल में सहयोग करने के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाल लेते थे। 13 जुलाई को ठगी का शिकार हुए आलोक कुमार मिश्रा निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने पुलिस को एक तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 14500 रुपये निकाल लिये जाने की शिकायत की थी।
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने इंद्रलोक कॉलोनी से विकास एवं प्रदीप नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 6500 रुपये की नकदी एवं 14 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर, पथरी थाना क्षेत्र में जहां एटीएम से रुपये निकालने वालो की भीड़ रहती है। उन एटीएम के पास रहकर एटीएम चलाने मे मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं। आरोपित प्रदीप के खिलाफ जनपद सहारनपुर में चोरी एवं जालसाजी के 9 तथा विकास के खिलाफ हरिद्वार एवं सहारनपुर में जालसाजी, चोरी एवं आबकारी के दो मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा