– लखनऊ किसान पथ पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया
लखनऊ/गाजीपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया। यह अपराधी बीते दिनों लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर में हुई नकबजनी घटना में वांछित था। इससे पहले चिनहट इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है।
पुलिस अधीक्षक ई राजा ने बताया कि ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज मय हमराह द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बार्डर की ओर भागने लगे। इसके पश्चात चौकी इंचार्ज ने पूर्व से ही बिहार बार्डर पर स्वाट, सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर मौजूद को जरिए फोन पर सूचना देते हुए पीछा किया। इस सूचना पर टीमों ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। वापस पुनः मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर तेज गति से भागने का प्रयास किए। आगे रास्ता न होने पर दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी छोड़कर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने अपना आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोली से
एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भदौरा लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने
उसे मृत्य घोषित कर दिया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम व उच्च अधिकारी मौजूद रहे। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के रूप में हुई है।
लखनऊ के किसान पथ पर हुई मुठभेड़
लखनऊ पुलिस की सोमवार की देर रात को बैंक चोरी मामले में कार सवार बदमाश बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार और एक साथी से मुठभेड़ हुई। सोबिंद के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि मौके से उसका एक साथी भाग निकला। घायल बदमाश सोबिंद को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक