Haryana

सोनीपत में मुठभेड़ के बाद दाे  इनामी बदमाश काबू

सोनीपत         में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर पड़ी पिस्टल।

सोनीपत, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद दाे इनामी बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आराेपियाें पर पुलिस की ओर से दस-दस हजार का इनाम रखा गया था। घायल बदमाशों को

अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों

बदमाश बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान जय प्रकाश उर्फ जेपी

और विक्की के रूप में हुई।

कुछ दिन पहले कुंडली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की

वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान इन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर

को गोली भी मारी थी। दोनों बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंच गई है। सोनीपत

में 27 अक्टूबर को बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूट लिए थे। उत्तर प्रदेश

के रहने वाले कुलदीप ने बताया था कि वह अाठ साल से यहां सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा

है। रात की ड्यूटी करने वाले 4 कर्मचारी धीरेंद्र, प्रदीप, रंदित और सचिन ड्यूटी पर

आ गए थे। मैं अपने दिन की ड्यूटी वाले लड़कों के साथ ऑफिस में कैश गिन रहा था। करीब

नाै बजे किसी ने ऑफिस का दरवाजा खटखटाया और हमने दरवाजा खोला। चार लड़के ऑफिस में घुसे

और अंदर आते ही मुझे और मेरे साथियों को पीटना शुरू कर दिया। चारों में से 2 के हाथ

में हथियार थे। उन्होंने 3 गोलियां चलाईं और कैश मांगने लगे।

दिनभर

की बिक्री से जो भी कैश हमारे पास था, उसे लूटकर वे चले गए। बाहर आकर उन्होंने रात

की ड्यूटी पर मौजूद प्रदीप से कैश लूटने की कोशिश की। प्रदीप ने विरोध किया तो उसके

सीने में गोली मार दी। एक गोली बाहर ड्यूटी पर मौजूद संजीव के पैर में लगी और एक गोली

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे ट्रक ड्राइवर के पैर में लगी। फिर चारों कैश लेकर

2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राई की तरफ भाग गए। चारों बदमाशों ने करीब 5 गोलियां चलाईं।

उन्होंने पंप से थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। चोरों और लुटेरों में से एक

ने हेलमेट पहना हुआ था और बाकी तीन ने अपने चेहरे ढके हुए थे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top