CRIME

किराना स्टोर डकैती मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

एसपी की तस्वीर

गिरिडीह, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । हथियार के बल पर शुभम किराना स्टोर के संचालक मनोज साहू के दुकान और घर में हुई लूटपाट मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि डकैती कांड के कई और अपराधी अब भी फ़रार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

एसपी डॉक्टर विमल कुमार एवं जमुआ थाना मणिकांत ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी गंगाधर पासवान बिहार के जमुई के सिमुल्तल्ला थाना इलाके के लाहबान गांव का रहने वाला है, उसका साथी निक्कू पासवान भी जमुई के चन्द्रमण्डी छोटकीठाडी का रहने वाला है।

एसपी ने बताया कि मनोज साहू के घर से 8 लाख नगद समेत ज़ेवर की लूट हुई थी। पुलिस ने 18 हजार नगद के साथ ज़ेवर वजन करने वाला तराजू समेत तीन बाइक और एक लोहे का राड बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमुआ रेलवे स्टेशन के समीप शुभम किराना स्टोर के मालिक मनोज साहू के दुकान और घर में डकैती कि घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधी गंगाधर पासवान के खिलाफ जमुई के अलग-अलग थानों में डकैती के कई केस दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलनयन छपेरिया

Most Popular

To Top