Haryana

फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रेप के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेप मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों और अपराध शाखा पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली भी लगी है। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की टीमें मौके पर छानबीन में लगी हैं। मुठभेड़ के बाद काबू दोनों बदमाश रेप के एक मामले में फरार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि 2 बदमाश भूपानी थाना एरिया के टिकवाली मोड़ के पास हैं। यह दोनों आरोपी पुलिस को रेप के केस में वांटेड हैं। इसके बाद सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई। सीआईए की टीम ने वहां पहुंचकर घटनास्थल पर मौजूद दाे संदिग्ध युवकों को घेर लिया। जब पुलिस को कन्फर्म हो गया कि यही वे दोनों आरोपी हैं जो रेप केस के आरोपी हैं तो पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। पुलिस से घिरा हुआ देख कर बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायर किया गया। दोनों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए तो एक गोली एक बदमाश के पांव में लगी।फरीदाबाद पुलिस ने गोली लगने के बाद घायल बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया। साथ ही भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी को पकड़ लिया। दोनों की पहचान मुकेश और राकेश उर्फ लक्की के तौर पर हुई है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रेप के एक केस में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। मौके से पुलिस को दोनों के पास से एक देसी कट्टा, गोलियों के दो खाली खोल बरामद हुए हैं। गोली लगने के बाद घायल मुकेश को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top